नवनियुक्त शिक्षा मंत्री को बधाई
——
नवनियुक्त शिक्षा मंत्री को बधाई
—-
मधेपुरा विधायक प्रोफेसर चंद्रशेखर के बिहार का शिक्षा मंत्री बनने पर विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है।
कुलपति प्रो. आर. के. पी. रणण ने कहा है कि यह मधेपुरा के लिए गर्व की बात है। नवनियुक्त शिक्षा मंत्री से विश्वविद्यालय को काफी उम्मीदें हैं।
कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने कहा है कि नवनियुक्त शिक्षा मंत्री हमेशा बीएनएमयू से जुड़े रहे हैं।
बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार ने कहा है कि पहली बार मधेपुरा के नेता को शिक्षा मंत्री का पद मिला है। इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव विशेष रूप से साधुवाद के पात्र हैं।
टी. पी. कालेज, मधेपुरा के प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने भी उन्हें बधाई दी हैं। तीनों ने एक स्वर में कहा है कि प्रोफेसर चंद्रशेखर सामाजिक सरोकारों से जुड़े एक शिक्षाविद् हैं और वे हमेशा बिहार की शिक्षा के उन्नयन हेतु प्रयासरत रहे हैं। उनसे पूरे बिहार और विशेषकर बीएनएमयू को काफी उम्मीदें हैं।