BNMU नव नियुक्त प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह 16 जुलाई, 2022 को

नव नियुक्त प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह 16 जुलाई को
—-
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) एवं राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के संयुक्त तत्वाधान में 16 जुलाई, 2022 (शनिवार) को नवनियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) कैलाश प्रसाद यादव का सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। यह जानकारी एनएसएस पदाधिकारी डॉ सुधांशु शेखर एवं पदाधिकारी ले. गुड्डु कुमार ने संयुक्त रूप से दी। पदाधिकारी द्वय ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।

*20वें प्रधानाचार्य हैं से है काफी उम्मीदें*
डॉ. शेखर ने बताया कि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय की स्थापना 1953 में हुई है और यहां का प्रधानाचार्य होने किसी भी शिक्षक के लिए एक गौरव की बात है। डॉ. कैलाश प्रसाद यादव ने तुसी जून के अपराह्न में इस महाविद्यालय के 20 वें के रूप में योगदान दिया है। इनसे महाविद्यालय परिवार और इस क्षेत्र के लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

*चार प्रधानाचार्य बने हैं कुलपति*
उन्होंने बताया कि यहां के चार प्रधानाचार्य भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के कुलपति रहे हैं। छठे प्रधानाचार्य डॉ. रमेंद्र कुमार यादव ‘रवि’ को इस पद पर रहते हुए ही बीएनएमयू के संस्थापक कुलपति होने का भी गौरव प्राप्त हुआ था। वर्तमान कुलपति डॉ. राम किशोर प्रसाद रमण महाविद्यालय के पंद्रहवें प्रधानाचार्य रहे हैं। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य द्वय डॉ. महावीर प्रसाद यादव एवं डॉ. मलय कुमार चटर्जी ने भी बीएनएमयू के कुलपति के पद को सुशोभित किया है।

*प्रथम प्रधानाचार्य थे प्रोफेसर रतनचन्द*
उन्होंने बताया कि मालूम हो कि महाविद्यालय के प्रथम प्रधानाचार्य प्रोफेसर रतनचन्द (20.07.1953) एक समर्पित शिक्षक एवं कुशल प्रशासक थे। आगे भी इन लोगों ने इस पद को संभाला। इनमें क्रमशः प्रो. महावीर प्रसाद यादव (18. 04. 1971), प्रो. करूणा कुमार झा (27. 01.1983), डॉ.महावीर प्रसाद यादव (26.01.1984), प्रो. मलय कुमार चटर्जी (01.02.1989), डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ (17.06.1991), प्रो. केशव प्रसाद भगत (15.01.1992), डॉ. रमेन्द्र कुमार यादव ‘रवि’ (16.06.1992), प्रो. बीजेन्द्र ना. यादव (23.01.1999), डॉ. रामभजन मंडल (19.09.1999), प्रो. सच्चिदानन्द यादव (28.02.2002), डॉ. राजीव नन्दन यादव (01.02.2003), डॉ. नरेश नारायण (01.08.2005), डॉ. नलिन विलोचन (06.03.2009), डॉ. रामकिशोर प्रसाद रमण (17.09.2010), डॉ. सुरेश प्रसाद यादव (07.05.2013), प्रो. (डॉ.) एचएलएस जौहरी (11.12.2014), डॉ. परमानन्द यादव (01.01.2018) एवं प्रो. (डॉ.) के. पी. यादव (24.07.2018) एवं डॉ. कैलाश प्रसाद यादव (30.06.2022) के नाम शामिल हैं।