BNMU पीएच. डी. कोर्स वर्क करने की अनुमति

*पीएच. डी. कोर्स वर्क करने की अनुमति*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न अंगीभूत महाविद्यालयों में कार्यरत वैसे सहायक प्राध्यापक, जिनका चयन पीएटी 2020 के माध्यम से शोध कार्य के निमित हुआ है, को कोर्स वर्क
की कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति प्रदान की गई है और आवश्यकतानुसार उनका कोर्स वर्क की अवधि तक विश्वविद्यालय मुख्यालय में प्रतिनियोजन भी किया गया है। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस संबंध में कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना भी जारी कर दी है।

तदनुसार अमीष कुमार एवं संजीव कुमार (दोनों इतिहास), विजय शंकर (अंग्रेजी), मुन्ना कुमार (हिंदी), विनय कुमार (दर्शनशास्त्र), कुमार गंगेश गुंजन (मनोविज्ञान) एवं सरवर मेंहदी (उर्दू) का स्नातकोत्तर विभागों में प्रतिनियोजन किया गया है। अनामिका यादव (अंग्रेजी) का पार्वती विज्ञान महाविद्यालय और अरुण कुमार महतो (इतिहास) का बीएनएमभी कॉलेज में प्रतिनियोजन किया गया है। टीपी कॉलेज, मधेपुरा में कार्यरत गुड्डु कुमार (गणित), मिथिलेश कुमार (राजनीति विज्ञान) एवं दीपक कुमार राणा (अर्थशास्त्र) और परीक्षा विभाग में प्रतिनियोजित
मनोज कुमार झा (रसायनशास्त्र) यथावत कार्य करते हुए कोर्स वर्क पूरा करेंगे।