BNMU अतिथि व्याख्याताओं की सेवा विस्तारीकरण संबंधी अधिसूचना जारी

अतिथि व्याख्याताओं की सेवा विस्तारीकरण संबंधी अधिसूचना जारी

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में कार्यरत अतिथि व्याख्याताओं की सेवा विस्तारित किया गया है। जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण के आदेशानुसार कुलसचिव डॉ. मिहिर कुमार ठाकुर ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। तदनुसार सामाजिक विज्ञान में 70 एवं मानविकी में 48, विज्ञान संकाय में 43, वाणिज्य संकाय में 10 अतिथि व्याख्याताओं की सेवा अगले ग्यारह माह तक के लिए बढ़ा दी गई है।

सामाजिक विज्ञान संकाय के एलएसडब्लू में सबसे कम मात्र एक, भूगोल में 2, प्राचीन इतिहास में 3, समाजशास्त्र में 6, अर्थशास्त्र एवं गृह विज्ञान में 7-7, मनोविज्ञान में 8 तथा इतिहास एवं राजनीति विज्ञान में सर्वाधिक 18-18, अतिथि व्याख्याता के नाम शामिल हैं।

मानविकी संकाय के उर्दू एवं संस्कृत में 3-3, अंग्रेजी एवं दर्शनशास्त्र में 7-7, हिंदी में 12 तथा मैथिली में 16 अतिथि व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं।

विज्ञान संकाय के भौतिकी में 4, गणित में 5, रसायनशास्त्र में 9, जंतु विज्ञान में 10 तथा वनस्पति विज्ञान में 16 अतिथि व्याख्याताओं के नाम शामिल हैं।