Search
Close this search box.

BNMU दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक 29 जून, 2022 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*दीक्षांत समारोह को लेकर बैठक 29 जून, 2022 को*

भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में तीन अगस्त को निर्धारित चतुर्थ दीक्षांत समारोह के आयोजन की तैयारियाँ चल रही हैं। समारोह के सफल आयोजन हेतु कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों, सभी संकायाध्यक्षों एवं सभी विभागाध्यक्षों की बैठक 29 जून, 2022 (बुधवार) को अपराह्न दो बजे से केंद्रीय पुस्तकालय सभागार में आयोजित की गई है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन हेतु विभिन्न कमिटियों के गठन सहित अन्य मामलों पर विचार किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बी. एन. मंडल विश्वविद्यालय (स्थापित 1992) का पहला दीक्षांत समारोह 29 जून, 2016 को हुआ था। इसमें तत्कालीन राज्यपाल सह कुलाधिपति रामनाथ कोविंद, जो संप्रति भारत के राष्ट्रपति हैं की गरिमामयी उपस्थित थी।द्वितीय दीक्षांत समारोह 23 दिसंबर, 2018 को हुआ था। इसमें कुलाधिपति सह राज्यपाल लालजी टंडन शामिल थे। तृतीय दीक्षांत समारोह 17 दिसंबर, 2019 को हुआ था। इस अवसर पर अपरिहार्य कारणों से राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान की अनुपस्थित में कुलपति डाॅ. अवध किशोर राय ने उनका प्रिंटेड अध्यक्षीय भाषण प्रस्तुत किया था। वर्ष 2020 एवं 2021 में कोरोना संक्रमण के खतरों कारण दीक्षांत समारोह आयोजित नहीं हो सका। संप्रति अगस्त में विश्वविद्यालय का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित होने जा रहा है। इसमें राज्यपाल सह कुलाधिपति के आगमन की उम्मीद है।

READ MORE

[the_ad id="32069"]

READ MORE