BNMU 26 जून, 2022 (रविवार) को मानवता के लिए योग विषयक संवाद का आयोजन

*सादर आमंत्रण*
———————–

दर्शनशास्त्र विभाग, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा (बिहार) के तत्वावधान में 26 जून, 2022 (रविवार) को मानवता के लिए योग विषयक संवाद का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित स्टडी सर्किल योजना के तहत आयोजित है।

विनम्र प्रार्थना है कि इसमें ऑनलाइन भागीदारी सुनिश्चित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने का कष्ट करेंगे।

#गूगल_मीट_लिंक :

https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb

+++कार्यक्रम विवरण+++
(पू. 11:00- अ. 01:30)

पू. 11:00 = संगीत- सौजन्य : प्रांगण रंगमंच, मधेपुरा

पू. 11:15 = स्वागत भाषण
#प्रो. (डॉ.) पूनम सिंह, अध्यक्ष, दर्शन परिषद्, बिहार एवं पूर्व अध्यक्षा, दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना

पू. 11: 30 = मुख्य अतिथि का उद्बोधन
#प्रो. (डॉ.) जटाशंकर, अध्यक्ष, अखिल भारतीय दर्शन परिषद् एवं पूर्व अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज (उत्तरप्रदेश)

पू. 11:50= आशीर्वचन
#पद्मश्री प्रो. (डॉ.) रामजी सिंह, पूर्व सांसद, पूर्व कुलपति एवं संस्थापक अध्यक्ष, गाँधी विचार विभाग, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर (बिहार)

अ. 12: 05= अध्यक्षीय वक्तव्य
#प्रो. (डॉ.) रमेशचन्द्र सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष, आइसीपीआर, नई दिल्ली एवं पूर्व अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना

अ.12:30-01:30**ऑफलाइन कार्यक्रम*
गरिमामयी उपस्थित
#प्रो. (डॉ.) एन. पी. तिवारी, दर्शनशास्त्र विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना
#प्रो. (डॉ.) ज्ञानंजय द्विवेदी, मा. पूर्व कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा (बिहार)
#प्रो. (डॉ.) मिहिर कुमार ठाकुर, कुलसचिव, बीएनएमयू, मधेपुरा (बिहार)
#श्री शोभाकांत कुमार, विभागाध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा

*निवेदक*
डॉ. सुधांशु शेखर
(आयोजन सचिव)
9934629245

#गूगल_मीट_लिंक :

https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb