BNMU पूर्व प्रधानाचार्य के निधन पर शोक सभा

शोक सभा

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. राजीव नंदन प्रसाद यादव के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने कहा कि डॉ. राजीव नंदन यादव विराट व्यक्तित्व के स्वामी थे। वे महाविद्यालय के बारहवें प्रधानाचार्य थे। उन्होंने 28 फ़रवरी 2002 से 31 जुलाई 2005 तक महाविद्यालय की सेवा की और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. कैलाश प्रसाद यादव, पूर्व वित्त पदाधिकारी डॉ. एमएस पाठक, कुलानुशासक डॉ. विश्वनाथ विवेका, महाविद्यालय निरीक्षक कला एवं वाणिज्य डॉ. गजेंद्र प्रसाद, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, पूर्व परिसंपदा पदाधिकारी बीपी यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर द्र प्रसाद या आदि उपस्थित थे।