BNMU टी. पी. कालेज लाया गया डॉ. योगेन्द्र का पार्थिव शरीर

*टी. पी. कालेज लाया गया डॉ. योगेन्द्र का पार्थिव शरीर*

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के पूर्व डीएसडब्ल्यू एवं सीसीडी सी और ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं रसायनशास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. योगेन्द्र प्रसाद यादव का पार्थिव शरीर रविवार को अंतिम दर्शन हेतु महाविद्यालय लाया गया। वहां कुलपति डॉ. आर. के. पी. रमण सहित सभी शिक्षकों, शोधार्थियों, विद्यार्थियों एवं आम लोगों ने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन किया।

*बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे डॉ. योगेन्द्र*

कुलपति ने कहा है कि डाॅ. योगेन्द्र बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। वे रसायनशास्त्र के मूर्धन्य विद्वान, कुशल प्रशासक एवं लोकप्रिय शिक्षक थे। उन्होंने स्थापनाकाल से लेकर अब तक हमेशा विश्वविद्यालय परिवार से जुड़े रहे। उन्होंने विश्वविद्यालय में ओएसडी (परीक्षा), विकास पदाधिकारी, सीसीडीसी एवं डीएसडब्ल्यू जैसे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को हमेशा मधेपुरा और पूरे कोसी- सीमांचल में याद रखा जाएगा।

कुलपति डॉ. योगेन्द्र को पूरे विश्वविद्यालय परिवार की ओर से अश्रुपुरित नेत्रों से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि वे डाॅ. योगेन्द्र की पवित्र आत्मा को चिर शांति प्रदान करें और सभी परिजनों, शिष्यों एवं शुभचिंतकों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने बताया कि डॉ. योगेन्द्र के निधन से निधन से महाविद्यालय परिवार मर्माहत है। इनके सम्मान में महाविद्यालय के शिक्षक प्रकोष्ठ में मंगलवार को अपराह्न तीन बजे से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है।

जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि दिवंगत डॉ. योगेन्द्र के सम्मान में रविवार को होने वाला न्यू इंडिया@75 कैंपेन के प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया। इसकी अगली तिथि बाद में घोषित की जाएगी।

इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. परमानंद यादव, पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ. अमोल राय, के. पी. कॉलेज, मुरलीगंज के प्रधानाचार्य डॉ. जवाहर पासवान, डॉ. मनोज कुमार मनोरंजन, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डॉ. गजेंद्र कुमार, डॉ. ए. के. मल्लिक, डॉ. अजय कुमार, डॉ. राजीव रंजन, डॉ. पी. एन. पीयूष, डॉ. अशोक कुमार, ध्यानी यादव, डॉ. अरविंद कुमार, बिजेंद्र प्रसाद यादव, दीनानाथ मेहता, डॉ. लालन प्रकाश साहनी, डॉ. उपेंद्र प्रसाद यादव, डॉ सुधांशु शेखर, पृथ्वीराज यदुवंशी आदि उपस्थित थे