Philosophy प्रो अम्बिकादत्त शर्मा को मिला ‘एकात्म पर्व सम्मान’

*प्रो अम्बिकादत्त शर्मा को मिला ‘एकात्म पर्व सम्मान’*
सागर। 06 मई. आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास, संस्कृति विभाग, मध्य प्रदेश शासन के द्वारा आचार्य शंकर के प्रकटोत्सव पर्व पर ‘एकात्म पर्व’ के अवसर पर देश के ख्यातिलब्ध दार्शनिक एवं प्राच्यविद डॉ हरीसिंह गौर विवि सागर के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान के अधिष्ठाता प्रो अम्बिकादत्त शर्मा को आचार्य शंकर के वेदान्त दर्शन पर उनके द्वारा किये गये शोध कार्यों के लिए ‘एकात्म पर्व सम्मान’ से सम्मानित किया गया.

यह सम्मान उन्हें भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे सभागार (मिन्टो हाल) में आयोजित समारोह में मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शाल एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर किया गया.

इस समारोह में केरल के राज्यपाल श्री आरिफ मोहम्मद खान मुख्य अतिथि रहे एवं आर्ष विद्या मंदिर, राजकोट के मुख्य आचार्य स्वामी परमात्मानंद सरस्वती मुख्य वक्ता थे. ध्यातव्य है कि प्रो. शर्मा को आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास मध्य प्रदेश शासन के द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए शोध कार्य हेतु आचार्य शंकर फेलोशिप प्रदान की गई है.

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता एवं कुलसचिव संतोष सोहगौरा सहित ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है. उनके इस सम्मान पर विश्वविद्यालय परिवार ने उन्हें शुभाशंसा प्रेषित की है.