BNMU। डॉ. गजेंद्र कुमार ने बीएनएमयू, मधेपुरा परिसंपदा पदाधिकारी के रूप में योगदान दिया

टी. पी. काॅलेज, मधेपुरा में इतिहास विभाग के अध्यक्ष डॉ. गजेंद्र कुमार ने 12 अगस्त, 2020 को बी. एन. मंडल. विश्वविद्यालय, मधेपुरा के परिसंपदा पदाधिकारी के रूप में ने योगदान दिया। वे बिजेंद्र प्रसाद यादव का स्थान लेंगे, जिन्हें टी. पी. काॅलेज वापस कर दिया गया है।

डॉ. गजेंद्र कुमार के पिता का नाम भागवत प्रसाद यादव और माता का नाम सियावती देवी है। इन्होंने 1974 ई. में मैट्रिक की परीक्षा पास की। टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा से इंटर एवं स्नातक की डिग्री प्राप्त की। तदुपरांत बी. आर. अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर से 1985 में स्नातकोत्तर कक डिग्री ली। 1985 ई. बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा में इतिहास के प्राध्यापक बने। 2007 में ये टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा आए। यहाँ टाटा आयरन हॉस्टल के अधीक्षक, महाविद्यालय परिसंपदा पर और महाविद्यालय नोडल पदाधिकारी भी हैं।

रिपोर्ट -डेविड यादव, मधेपुरा