National Seminar राष्ट्रीय सेमिनार को बनाया जाएगा यादगार

*राष्ट्रीय सेमिनार को बनाया जाएगा यादगार*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शैक्षणिक गतिविधियाँ बढ़ी हैं और लगातार विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में सोमवार- मंगलवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन सुनिश्चित है। इस सेमिनार का आयोजन महाविद्यालय के लिए गौरब की बात है और यह विश्वविद्यालय के लिए एक यादगार आयोजन होगा।

यह बात प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने कही। वे रविवार को राष्ट्रीय सेमिनार की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, डाॅ. राजकुमार रजक, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, सौरभ कुमार चौहान उपस्थित थे।

*कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण*
प्रधानाचार्य ने बताया कि भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा संपोषित इस सेमिनार का मुख्य विषय ‘राष्ट्रवाद : कल, आज और कल’ है। इसकी सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और इसका विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह कार्यक्रम ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों तरह से आयोजित होगा। पूरे कार्यक्रम का यू-टयूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर लाइव प्रसारण किया जाएगा।

*लगेगी महापुरूषों के चित्रों की प्रदर्शनी*

प्रधानाचार्य ने बताया कि सेमिनार के आयोजन हेतु महाविद्यालय को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। भव्य स्वागत द्वार बनाया गया है और कार्यक्रम स्थल के चारों ओर गुब्बारे लगाए जा रहे हैं। सेमिनार हाॅल के बाहर राष्ट्रीय महापुरूषों के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन से जुड़े सौ तस्वीरों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जाएगा।

*वैदिक मंत्रोच्चार से होगी कार्यक्रम की शुरुआत*

आयोजन सचिव डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अतिथियों की अगुवानी के लिए एनसीसी कैडेट्स एवं दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल, मधेपुरा के बैंड तैयार हैं। संस्थापक कीर्ति नारायण मंडल की प्रतिमा स्थल की साफ-सफाई की गई है।
अतिथियों के स्थान ग्रहण के बाद वैदिक मंत्रोच्चार एवं दीप प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत होनी है। कार्यक्रम के दौरान संगीत शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल द्वारा विशेष तौर पर देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति होगी।

*सभी प्रतिभागियों को मिलेगा प्रमाण-पत्र*

उन्होंने बताया कि अतिथियों द्वारा सेमिनार की स्मारिका तथा अधिनीतिशास्त्र : एक सामान्य परिचय पुस्तक का लोकार्पण किया जाएगा। उद्घाटन सत्र के बाद प्रतिभागियों द्वारा ऑफलाइन पत्र-वाचन होगा। सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण-पत्र वितरित किया जाएगा। अंत में राष्ट्रगान जन-गण-मन के सामूहिक गायन के साथ समारोह संपन्न होगा।

*कुलपति करेंगे अध्यक्षता*

उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह में उद्घाटनकर्ता पद्मश्री प्रो. रामजी सिंह, मुख्य अतिथि प्रो. रमेशचन्द्र सिन्हा, कुलपति सह अध्यक्ष प्रो. आर. के. पी. रमण, प्रति कुलपति प्रो. आभा सिंह, पूर्व कुलपति प्रो. ज्ञानंजय द्विवेदी एवं प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव आदि की गरिमामयी उपस्थित रहेगी।

*होंगे कई व्याख्यान*

उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सत्र में डाॅ. गोविंद शरण (नेपाल), प्रो. राजकुमारी सिन्हा (राँची), जयती कपूर (मुम्बई) एवं
डाॅ. जटाशंकर (प्रयागराज), डाॅ. आलोक टंडन (हरदोई), प्रो. सुशीम दुबे (नालंदा) एवं प्रो. सुधीर कुमार सिंह (नई दिल्ली), प्रो. विजय कुमार (भागलपुर) का व्याख्यान होगा।