NCC एनसीसी डे पर समारोह

*एनसीसी डे पर समारोह*

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में रविवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) डे पर समारोह आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कैडेट्स ने बेहतरीन प्रस्तुति दीं। बेबी कुमारी ने घुंघरू बांध लिये गीत पर नृत्य कर सबका दिल जीत लिया।
कार्तिक कुमार ने ए गुजरने वाली हवा बता गीत प्रस्तुत किया। सुषमा कुमारी ने मुझे क्या बेचेगा रुपैया गीत गाया। अजीत, मनोज, नरेश, नंदन, भीष्म, नीतीश एवं प्रिंस ने भगत सिंह की वीरगाथा नाटक की प्रस्तुत किया। हिमांशु कुमार ने बांसुरी वादन किया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत एनसीसी सांग से हुई। भारती कुमारी (स्वागत गीत),UO रिम्मी कुमारी ने एनसीसी का इतिहास और सौरभ कुमार ने एनसीसी का लाभ बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव ने की। अतिथियों का स्वागत एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने किया।
मंच संचालन प्रिंस कुमार ने किया।

इस अवसर पर सिंडिकेटर सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर, डाॅ. राजकुमार रजक, प्रणव कुमार प्रियदर्शी, नीरज कुमार, अन्नु कुमारी, प्रकाश कुमार, नीतीश कुमार, कुंदन कुमार, सत्यम कुमार, अनु प्रिया, अंजली कुमारी, ममता कुमारी, प्रीति कुमारी, चंचल कुमारी, मधु कुमारी, जुगनू प्रवीण, अरविंद कुमार आदि उपस्थित थे।