NSS शिविर का पाँचवाँ दिन। योग के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान स्थापित कर सकते हैं।

*शिविर का पाँचवाँ दिन*

योग हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और यह हमारी विशिष्ट पहचान है। हम योग के माध्यम से दुनिया में अपनी पहचान स्थापित कर सकते हैं।

यह बात पूर्व कुलपति प्रोफेसर डाॅ. ज्ञानंजय द्विवेदी ने कही।

वे ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के
राष्ट्रीय सेवा योजना, इकाई-i द्वारा आयोजित शिविर में योगाभ्यास का उद्घाटन कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि योग एवं आरोग्य दुनिया को भारत की अमूल्य देन है। यह दोनों मात्र रोग दूर भगाने का उपक्रम नहीं है, बल्कि अमरता की प्राप्ति का माध्यम भी है। यदि हम अपने जीवन में योग एवं आरोग्य को अपनाएंगे, तो हम गुणवत्तापूर्ण दीर्घायु जीवन को प्राप्त कर सकते हैं।

*योग में नियमितता जरूरी*
कार्यक्रम के शुरूआत में सभी अतिथियों एवं शिविरार्थियों ने पतंजलि योग समिति, मधेपुरा के जिलाध्यक्ष योगगुरू राकेश कुमार भारती के निदेशन में योगाभ्यास किया। इस क्रम में मंगलाचरण एवं ओऊम का सामूहिक उच्चारण किया गया। साथ ही पद्मासन, सिद्धासन और सुखासन आदि के अभ्यास किए गए। इसमें शिव तांडव सबसे खास रहा। योगाभ्यास के अंत में राष्ट्रगान वंदे मातरम् का सामूहिक गायन हुआ।

उन्होंने सभी लोगों और विशेषकर युवाओं का आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योग करें।

*समापन समारोह शनिवार को*

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने बताया कि शिविर में प्रत्येक दिन सुबह 7:45-8:45 तक योगाभ्यास होगा।
शुक्रवार को योगाभ्यास के बाद पौधारोपण और शनिवार को समापन समारोह आयोजित होगा। समापन समारोह में पूर्व विधायक डाॅ. अरूण कुमार यादव एवं वार्ड पार्षद डाॅ. अभिलाषा कुमारी आदि के नाम शामिल हैं ।

शिविर में अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने किया। संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने किया। धन्यवाद ज्ञापन एएनओ लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने किया।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका एलिस, उप खेल सचिव डॉ. शंकर कुमार मिश्र, पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. उपेंद्र प्रसाद, के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के डॉ अमरेंद्र कुमार, अतिथि व्याख्याता डाॅ. अशोक कुमार, सीनेटर रंजन यादव, शोधार्थी द्वय सारंग तनय एवं सौरभ कुमार चौहान, बायोटेक विभाग के प्रणव कुमार, दिलीप कुमार दिल, गौरव कुमार सिंह, रश्मि विभा त्रिपाठी, रौशन कुमार रमन, मो. आदिल, पुनिता कुमारी, जावेद अख्तर, रामेश्वर, आशीष आनंद, मनीष अग्रवाल, पुनीत कुमार, श्याम भारद्वाज, सोनू, सिंटू , ऋषभ कुमार झा, भागवत यादव, आरती झा, केशव, प्रभाष, अमरजीत शर्मा, देवाशीष कुमार, प्रिंस कुमार, ज्योतिष कुमार, अंकित कुमार, विजय कृष्ण भारती, आलोक कुमार, नीतीश कुमार, आनंद कुमार, मधु कुमारी, बुलबुल कुमारी, अलाउद्दीन, धीरज कुमार, प्रिंस कुमार, गुड्डू , नीरज आदि उपस्थित थे।