BNMU पीएच. डी. पंजीयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर समुचित निर्णय हेतु कुलपति की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

पीएच. डी. पंजीयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर समुचित निर्णय हेतु एक अति आवश्यक बैठक सोमवार को कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें पीएच. डी. पंजीयन से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया और आवश्यक निर्णय लिए गए। निर्णयानुसार शीघ्र ही पीएटी-2019 के शोधार्थियों के पीएच. डी. पंजीयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

बैठक में प्रति कुलपति प्रोफेसर डॉ. आभा सिंह, विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. अशोक कुमार यादव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. राजकुमार सिंह, मानविकी संकायाध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. उषा सिन्हा, वाणिज्य संकायाध्यक्ष लम्बोदर झा, कुलानुशासक डाॅ. विश्वनाथ विवेका, निदेशक (अकादमिक) प्रोफेसर डाॅ. एम. आई. रहमान, कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक आरपी राजेश, उप कुलसचिव (पंजीयन) डाॅ. दीनानाथ मेहता, बीएनमुस्टा के महासचिव डाॅ. नरेश कुमार एवं उप कुलसचिव (अकादमिक) डाॅ. सुधांशु शेखर उपस्थित थे।