BNMU न्यू इंडिया@75 : के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज में प्रथम चरण की प्रतियोगिता हेतु निदेश जारी

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के पत्रांक- 349 दिनांक 29 जुलाई 2021 के आलोक में यह जागरूकता कार्यक्रम 12 अगस्त 2021 से प्रारंभ होकर 30 मार्च 2022 तक 3 चरणों में आयोजित किया जाना है। केपी महाविद्यालय मुरलीगंज मधेपुरा का चुनाव इस अभियान में एड्स रोग के संदर्भ में जागरूकता हेतु हुआ है।

प्रथम चरण -शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता
विषय:- एड्स जागरूकता
वीडियो भेजने की अंतिम तिथि – 19 अगस्त 2021

प्रतियोगिता संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश-
# वीडियो अधिकतम 1 मिनट का हो विषय से संबंधित हो।
# सभी प्रतिभागियों को अपने संबंधित वीडियो के प्रारंभ में अपनी जानकारी भी देनी है (नाम ,राज्य, जिला, महाविद्यालय का नाम, और मोबाइल नंबर)। यहां ध्यान रहे कि संक्षिप्त परिचय में लगा समय 1 मिनट के अतिरिक्त होगा।
# सभी प्रतिभागी वीडियो बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप में डालेंगे।
# राज्य समिति द्वारा सभी प्रतिभागियों का प्रमाण पत्र महाविद्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा तत्पश्चात महाविद्यालय प्रतिभागियों के बीच वितरित करेगा।
# प्रथम तीन प्रतिभागियों को उनके द्वारा दिए गए पते पर पुरस्कार समिति द्वारा पुरस्कार उपलब्ध करा दिया जाएगा।
# अंतिम तिथि के बाद वीडियो स्वीकार नहीं किया जाएगा।

आप सभी से अनुरोध है कि जो‌ भी प्रतिभागी पंजीकृत है,उन सभी को प्रथम चरण के वीडियो प्रतियोगिता में अनिवार्य रूप से भाग लेना है, उसी आधार पर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।

कार्यक्रम संबंधी अन्य जानकारी के लिए संपर्क करें।


डॉ. अमरेंद्र कुमार
कार्यक्रम पदाधिकारी,राष्ट्रीय सेवा योजना सह
नोडल पदाधिकारी , रेड रिबन क्लब ।
के .पी कॉलेज मुरलीगंज ।
बीएनएमयू मधेपुरा ।
मोबाइल नंबर 9470044916
ईमेल [email protected]