BNMU डॉ. एस. आर. रंगनाथन की 129वीं जयंती मनाई गई

12 अगस्त 2021 को विश्वविद्यालय पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में पुस्तकालय विज्ञान के जनक पदमश्री डॉ. एस. आर. रंगनाथन की 129वीं जयंती मनाई गई।

कार्यक्रम का उद्घाटन विभाग के समन्वयक डाॅ. अशोक कुमार ने किया। मंच संचालन का कार्य एमएलआई मएस की छात्रा ब्यूटी कुमारी ने की।

इस अवसर पर विभाग के शिक्षक सिड्डू कुमार ने पुस्तकालय विज्ञान के पंच सूत्रों पर प्रकाश डाला। डाॅ. राजीव रंजन ने पुस्तकालय के महत्व को बताया।पृथ्वीराज यदुवंशी रंगनाथन के जीवन पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर केंद्रीय पुस्तकालय के देवेंद्र प्रसाद यादव, राजेश कुमार मधु , मनोज राम, विभूति, पूनम, खुशीलाल चौपाल, लूसी, खुशबू, सुभाष, प्रेमलता, निधि, विजय, चंदन, लल्टु नरेश आदि उपस्थित थे।