BNMU ऑनलाइन प्रभात संगीत संध्या 19 को। बीएनएमयू के पीआरओ को भी आमंत्रित

ऑनलाइन प्रभात संगीत संध्या 19 को।
बीएनएमयू के पीआरओ भी आमंत्रित

श्री श्री आनंदमूर्तिजी (श्री प्रभात रंजन सरकार) के शताब्दी जयंती वर्ष पर रेनासा आर्टिस्ट एवं राइटर एसोसिएशन (रावा) के तत्वावधान में जुलाई को ऑनलाइन प्रभात संगीत संध्या का आयोजन किया गया है। इसमें सम्मानित अतिथि के रूप ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सह बीएनएमयू, मधेपुरा के जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर को भी आमंत्रित किया गया है।

डाॅ. शेखर ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पद्म विभूषण डाॅ. सरोज वैद्यनाथन एवं विशिष्ट अतिथि उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा होंगे। अन्य सम्मानित अतिथियों में विश्व भारती, शांति निकेतन में दर्शन एवं तुलनात्मक धर्म विभाग के प्रो. सिराजुल इस्लाम एवं उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय, सिलीगुड़ी में दर्शनशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीकांत पाधी के नाम शामिल हैं।

डाॅ. शेखर ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में गायक अमर घोष (त्रिपुरा) , गायिका सोहाना सोमा (मुम्बई), गायिका सुमिता नाग (कोचविहार) आदि प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुति होगी। इसके अलावा प्रतिक तेलंगा, दीधिता सिंह एवं पूजा दास द्वारा कथक नृत्य, अतासी करमाकर एवं जष्मिता विश्वास द्वारा भरतनाट्यम की प्रस्तुति होगी।

डाॅ. शेखर ने बताया कि 19 जुलाई को आनंद मार्ग प्रचारक संघ के बौद्धिक मंच रेनासा यूनिवर्सल के तत्वावधान में दिन में आनंदमूर्तिजी का कला एवं साहित्य में योगदान विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का भी आयोजन सुनिश्चित है। इसमें मुख्य वक्ता सुप्रसिद्ध दार्शनिक एवं इंडियन फिलाॅसोफिकल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रोफेसर डाॅ. एस. आर. भट्ट होंगे। इसमें भीप्रो. सिराजुल इस्लाम (शांति निकेतन), प्रोफेसर डाॅ. तपन कुमार डे (मेदिनीपर), डाॅ. सुदीप चक्रवर्ती (पुरूलिया) आदि विद्वानों के साथ डाॅ. सुधांशु शेखर (मधेपुरा) का भी व्याख्यान होगा। कार्यक्रम में मुख्य सूत्रधार की भूमिका केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य दिव्यचेतनानंद अवधूत की रहेगी।