प्रिये कार्यक्रम समन्वय एवं कार्यक्रम अधिकारी,
सभी विश्वविद्यालय/संस्था/महाविद्यालय,
बिहार एवं झारखण्ड राज्य।
🎉 इंतज़ार हुआ खत्म – सबसे बड़ा आयोजन फिर से आ गया! 🎉
🌟 विकसित भारत क्विज़ 2026 🌟
MY Bharat Portal पर VBYLD 2026 के तहत आयोजित, यह राष्ट्रव्यापी क्विज़ 16 भाषाओं में उपलब्ध है जिसका उद्देश्य है:
✅ जिज्ञासा को जगाना
✅ भारत और #ViksitBharat2047 के ज्ञान की परख
✅ युवाओं को नेतृत्व और अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देना 🌏
🏆 विजेताओं को निबंध, प्रेज़ेंटेशन और अन्य चरणों में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा एवं जनवरी में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा– जहाँ वे अपना नेतृत्व और भारत के भविष्य को आकार देने की क्षमता प्रदर्शित कर सकेंगे!
👉 अभी जुड़ें:
🔗 https://mybharat.gov.in/quiz/quiz_dashboard/UzZIZmhEeWt6bmtzcGg1ZHQ1dWc3QT09
🇮🇳 आइए, मिलकर कदम बढ़ाएँ #ViksitBharat2047 की ओर!
अतः आप से आग्रह है कि अपने विश्वविद्यालय/संस्था/महाविद्यालय के अधिक से अधिक युवाओं को इस कार्यक्रम भाग लेने के लिए प्रेरित करे।
भवदीय
विनय कुमार
क्षेत्रीय निदेशक