Search
Close this search box.

BNMU। महामना कीर्ति नारायण मंडल की जयंती 7 अगस्त को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के संस्थापक महामना कीर्ति नारायण मंडल की जयंती पर 7 अगस्त, 2020 को महाविद्यालय में एक सादा समारोह का आयोजन किया गया है।

 

इसका उद्घाटन कुलपति डॉ. ज्ञानंजय द्विवेदी करेंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. कपिल देव प्रसाद मुख्य अतिथि होंगे।

बीएनमुस्टा के महासचिव डॉ. नरेश कुमार मुख्य वक्ता होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव करेंगे।

आयोजन सचिव की जिम्मेवारी डॉ. सुधांशु शेखर को दी गई है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम सादे समारोह में आयोजित होगा और इसमें सोशल डिस्टेंसिंग सहित एसओपी के सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

कार्यक्रम का यूट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद (YouTube.com/bnmusamvad) से लाइव प्रसारण होगा।

प्रधानाचार्य ने महाविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अपील की है कि वह इस कार्यक्रम को अनिवार्य रूप से ऑनलाइन देखने का कष्ट करें।

 

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।