Search
Close this search box.

Psycho-Semiotics of the Oppressed उत्पीड़ितों का भाषा-मनोविज्ञान विषय पर व्याख्यान 26 ‌जुलाई को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा, बिहार के फेसबुक पेज Facebook.com/bnmusamvad पर 26 जुलाई, 2020 रविवार को पूर्वाह्न ग्यारह बजे उत्पीड़ितों का भाषा-मनोविज्ञान (Psycho- Semiotics of the Oppressed) विषय पर व्याख्यान आयोजित है। इसके वक्ता हैं-जयप्रकाश फ़ाकिर, निदेशक, उच्च शिक्षा विभाग, भारत सरकार।

संक्षिप्त परिचय
शिक्षा- बी. टेक. (आई. आई. टी.) एम. ए. (IGNOU), अनुवाद में गोल्ड मेडल।
सम्प्रति – भारत सरकार के उच्च शिक्षा विभाग में निदेशक।

बहुजन साहित्य में कविता कहानी आलोचना में सक्रिय। गणित की दो और एक बहुजन इतिहास की पुस्तक (Zeroth tradition of India) प्रकाशित। बहुजन मुद्दे पर लेख आदि लिखते रहे हैं।
अम्बेडकरवादी आंदोलन में सक्रिय। मुख्यत: इसके सामाजिक पक्ष के लिए जागरूकता फैलाने को समर्पित।

पूर्वज कश्मीर से बिहार आकर बसे। पिता भी बहुजन आंदोलन में सक्रिय थे।

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।