Search
Close this search box.

‘समाजवादी आंदोलन की चुनौतियां : तब और अब’ विषयक ऑनलाइन संवाद का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

सुप्रसिद्ध समाजवादी विचारक एवं जननेता मनीषी श्री भूपेन्द्र नारायण मंडल जी की 122वीं जयंती के अवसर पर स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में भूपेन्द्र नारायण मंडल स्मृति व्याख्यान-मालान्तर्गत एक ऑनलाइन संवाद का आयोजन किया गया। ‘समाजवादी आंदोलन की चुनौतियां : तब और अब’ विषयक इस संवाद के मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता प्रो. आनंद कुमार, नई दिल्ली थे। इन्होंने काफी सारगर्भित एवं अग्रगामी व्याख्यान दिया। व्याख्यान की मुख्य बातें कल‌ प्रसारित की जाएंगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं अतिथियों का स्वागत ‌प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा सह संकायाध्यक्ष, सामाजिक विज्ञान संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा ने किया।‌ संचालन एवं विषय प्रवेश श्री किशन कालजयी, संपादक, सबलोग एवं संवेद, नई दिल्ली/भागलपुर द्वारा किया गया।

मुझे इस बात की अतिरिक्त प्रसन्नता है कि इस कार्यक्रम में लगभग 130 लोगों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। काई‌ लोगों ने अच्छे-अच्छे प्रश्न उठाए, इससे संवाद सार्थक हुआ।

बहुत-बहुत धन्यवाद।

-सुधांशु शेखर, अध्यक्ष, स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा

READ MORE

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद युवा संसद से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रधानाचार्य, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।

मीडिया के सभी साथियों को बहुत-बहुत धन्यवाद। कीर्ति कुम्भ (स्मरण एवं संवाद) कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित। उद्घाटनकर्ता सह मुख्य अतिथि प्रो. बी. एस. झा, माननीय कुलपति, बीएनएमयू, मधेपुरा और मुख्य वक्ता प्रो. विनय कुमार चौधरी, पूर्व अध्यक्ष, मानविकी संकाय, बीएनएमयू, मधेपुरा के प्रति बहुत-बहुत आभार।