रेड रन-2025 में भाग लेंगे हेतु पटना पहुंचे कोसी के 18 प्रतिभागी
बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय अंतर्गत संचालित बिहार राज्य इट्स नियंत्रण समिति पटना के तत्वाधान में मंगलवार को पटना में आयोजित होने वाली रेड रन- 2025 प्रतियोगिता भाग लेने हेतु कोसी प्रमंडल के 18 प्रतिभागी सोमवार को पटना पहुंच गए हैं। इसमें मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के छः-छ: प्रतिभागी शामिल है। राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि राज्य स्तरीय रेड रन पाटलिपुत्रा खेल परिसर, कंकड़बाग से प्रारंभ होकर मेदांता अस्पताल होते हुए शालिमार के रास्ते वापस पाटलिपुत्रा खेल परिसर तक जाएगा। उन्होंने बताया कि कोसी टीम का नेतृत्व मधेपुरा से जिला नोडल पदाधिकारी सरवर मेंहदी एवं सुपौल से जिला नोडल पदाधिकारी विद्यानंद यादव कर रहे हैं। टीम में मधेपुरा, सहरसा एवं सुपौल के 6-6 प्रतिभागी शामिल हैं।