Search
Close this search box.

रेड रन प्रतियोगिता में रही बीएनएमयू की महती भागीदारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

रेड रन प्रतियोगिता में रही बीएनएमयू की महती भागीदारी

रेड रन 2025 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में राज्य के सभी जिलों से पुरुष वर्ग में तीन तथा महिला वर्ग में तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मंगलवार को सभी प्रतिभागियों ने एड्स जागरूकता के अग्रदूत के रूप में पाटलिपुत्र स्टेडियम से निकलकर मेदांता और शालीमार मार्ग से होते हुए चक्कर पूरा करके पुनः पाटलिपुत्र स्टेडियम में अपनी दौड़ को समाप्त किया। प्रातः मैराथन दौड़ से पहले मशाल जुलूस निकाला गया। इसमें सभी जिलों के बैनरों के बीच मधेपुरा, सहरसा तथा सुपौल के बैनर के साथ बीएनएमयू के प्रतिभागियों ने महती भागीदारी निभाई।

बीएनएमयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वय डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि रेड रन प्रतियोगिता में बेगूसराय के छात्र ने प्रथम स्थान तथा बक्सर जिले के छात्र ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। महिला संवर्ग में प्रथम और द्वितीय स्थान गया‌ के प्रतिभागियों को मिला।

*मधेपुरा को सर्वाधिक प्रतिभागिता का पुरस्कार*

उन्होंने बताया कि राज्यभर के सभी जिलों में से 10 जिलों को रेड रन के समस्त कार्यक्रमों में बेहतर सहयोग और अधिक-से-अधिक सहभागिता के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। मधेपुरा जिला को भी इस आधार पर चयनित कर सम्मानित किया गया। मधेपुरा, सुपौल तथा सहरसा के सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रमाण पत्र दिया गया।

*बीएनएमयू के दो नोडल पदाधिकारी सम्मानित*

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में अन्य जिलों के नोडल पदाधिकारियों के साथ मधेपुरा जिला के नोडल पदाधिकारी सरवर मेहदी और सुपौल जिला के नोडल पदाधिकारी विद्यानंद को मेडल और स्मृति चिह्न से सम्मानित किया गया।

*नई ऊंचाईयों को छुएगा एनएसएस*

उन्होंने विश्वविद्यालय के सभी प्रतिभागियों को उनके बेहतर प्रयास के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि कुलपति प्रो. बी. एस. झा के मार्गदर्शन में आगे एनएसएस नई ऊंचाईयों को छुएगा।

READ MORE