माय भारत पोर्टल पर होगा पंजीयन
बीएनएमयू, मधेपुरा के सभी महाविद्यालयों तथा उसके एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों का युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर पंजीयन कराया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय निदेशक (बिहार- झारखंड) विनय कुमार के निदेशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया है। पत्र में अनुरोध किया गया है कि अतः अनुरोध है कि My Bharat Portal पर एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं स्वयंसेवकों तथा अन्य छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराने एवं एक्सपिरियंस लर्निंग प्रोग्राम (ईएलपी) निर्माण करने और अपने महाविद्यालय को नालेज इंस्टीट्यूशन (केआई) के रुप में पंजीकृत कराया जाए।
डॉ. शेखर ने बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में समुदाय के लिए लाभकारी गतिविधियों में युवाओं को शामिल करने एवं कार्यक्रमों की पहचान करने तथा युवाओं द्वारा अनुभवात्मक शिक्षा एवं उसके गतिविधियों को सूचीबद्ध करने के लिए युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा वर्ष 2023 से माय भारत पोर्टल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म संचालित किया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिन महाविद्यालयों द्वारा एनएसएस इकाईयों में सौ प्रतिशत पंजीकरण नहीं है, वैसे इकाइयों को राशि निर्गत नहीं की जाएगी।
उन्होंने बताया कि माय भारत पोर्टल पर राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों एवं युवाओं का पंजीकरण कराने से युवाओं का सार्वजनिक विश्वसीयता बढ़ेगी, पोर्टल पर स्वयंसेवा के अवसर एवं अन्य कार्यों को डिजिटल रुप से बनाने, शिक्षण संस्थानों के अनुभवात्मक शिक्षा के अवसरों से उन्हें नई शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत क्रेडिट प्राप्त करने में मदद मिलेगी। स्वयंसेवकों द्वारा की जानेवाली सभी गतिविधियों के परिणामस्वरुप उन्हें एक प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा, जो युवाओं के व्यक्तिगत प्रोफाइल पेज पर प्रदर्शित होगा तथा युवा अपना बायोडाटा तैयार करने के लिए भी उपलब्ध सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पोर्टल पर पंजीयन से संबंधित किसी भी समस्या के समाधान हेतु युवा सहायक दीपक मंडल (मोबाइल-9852048311) एवं यंग प्रोफेशनल अंकित कुमार पाठक (मोबाइल- 9122993598) से संपर्क किया जा सकता है।