‘जागो ग्राहक जागो अभियान’ के तहत होंगे कई कार्यक्रम
बीएनएमयू, मधेपुरा अंतर्गत सभी अंगीभूत, संबद्ध एवं निजी महाविद्यालयों में ‘जागो ग्राहक जागो अभियान’ के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में क्षेत्रीय निदेशक विनय कुमार के निदेशानुसार कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित किया गया है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अपने परिवार के सदस्यों के साथ-साथ समाज के लोगों को उपभोक्ता से संबंधित उनके अधिकारों एवं जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करने में एक महत्वपूर्ण माध्यम के रुप में कार्य कर सकते हैं। हम उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण कानून, सुरक्षित खरीदारी तथा इससे सेबंधित शिकायतों को दर्ज करने का तरीका बताकर उन्हें अपने उपभोक्ता अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जागरुक कर सकते हैं।