Day: February 11, 2024

BNMU *विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष बने डॉ. सुधांशु शेखर*
BNMU ADMIN. Examination

BNMU *विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष बने डॉ. सुधांशु शेखर*

*विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी विभागाध्यक्ष बने डॉ. सुधांशु शेखर* ----- स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर को विश्वविद्यालय दर्शनशास्त्र विभाग का प्रभारी विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस बावत कुलपति प्रो. विमलेन्दु शेखर झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है।   *जून 2017 से हैं असिस्टेंट प्रोफेसर* मालूम हो कि डॉ.सुधांशु शेखर का बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी), पटना के माध्यम से भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में चयनित हुए हैं और यहाँ इन्होंने सर्वप्रथम 3 जून 2017 को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में योगदान दिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद तत्कालीन कुलपति प्रो. अवध किशोर राय ने उन...
BNMU क्रय-विक्रय समिति, वित्त समिति एवं अभिषद् की बैठकें स्थगित।
BNMU ADMIN. Examination

BNMU क्रय-विक्रय समिति, वित्त समिति एवं अभिषद् की बैठकें स्थगित।

विश्वविद्यालय ज्ञापांकः- जी. एस (Admin.-47/24) -60/24, दिनांक 29.01.2024 के द्वारा अधिषद्-2024 की बैठक के निमित्त विभिन्न निकायों/समितियों की निर्धारित बैठकों में से क्र. सं.-06 क्रय विक्रय समिति (दिनांक- 10.02.2024), क्र. सं. 08- वित्त समिति (दिनांक- 13.02.2024), क्र. सं.-09 अभिषद् (प्रथम) (दिनांक 15.02.2024) एवं क्र. सं.-10 अभिषद् (द्वितीय) (दिनांक- 22.02.2024) की बैठक अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक के लिए स्थगित की जाती है। संबंधित सभी पदाधिकारी/ प्रशाखा/ कोषांग से अनुरोध है कि उक्त सूचना से इन निकायों/ समितियों के सभी माननीय सदस्यों को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे। नई तिथि निर्धारित होने पर पुनः सूचित कर दिया जाएगा।...