*सेहत संवाद कार्यक्रम सोमवार को*
सेहत केंद्र, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के तत्वावधान में एक दिवसीय सेहत संवाद कार्यक्रम सोमवार को अ. 12:15- 01:15 बजे तक आयोजित होगा।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इसके मुख्य वक्ता मनोविज्ञान विभाग में वरिष्ठ प्रोफेसर एवं निदेशक (अकादमिक) डाॅ. एम. आई. रहमान होंगे।
वे त्योहार, मनोविज्ञान एवं समाज विषय पर व्याख्यान देंगे। व्याख्यान के बाद प्रश्नोत्तर कार्यक्रम भी होगा। कार्यक्रम गूगल मीट पर आयोजित होगा। लिंक- https://meet.google.com/zkt-fqqj-ctb है।