रिफ्रेशर ट्रेनिंग में शामिल हुए नोडल पदाधिकारी एवं दो पीयर एडूकेटर
——-
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना के तत्वाधान में राज्य के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में संचालित सेहत केंद्र के नोडल पदाधिकारियों एवं पीयर एडूकेटरों का दो दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग एवं समीक्षा बैठक गुरूवार को संपन्न हुआ।
इसमें भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की ओर से नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर और पीयर एडूकेटर द्वय सूरज प्रताप एवं नीशू कुमारी ने भाग लिया।
*लगी आर्ट-क्राफ्ट प्रदर्शनी*
कार्यक्रम के दौरान नोडल पदाधिकारी ने सेहत केंद्र का प्रगति- प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा अंतर्गत ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय सहित राज्य के 28 चुनिंदा शिक्षण संस्थानों में एक जुलाई, 2021 से सेहत केंद्र का शुभारंभ किया गया है।
इसमें अब तक की अबतक लगभग बीस आयोजन हो चुके हैं। इसमें कोविद-19 टीकाकरण एवं स्वैच्छिक रक्तदान और सेहत-संवाद कार्यक्रम प्रमुख है। केंद्र में महापुरुषों की तस्वीरें लगाई जा रही हैं और सेहत संबंधी पुस्तकों का संग्रहण किया जा रहा है। साथ हक सेहत-वाटिका का निर्माण एवं सेहत-वार्ता (पुस्तिका) के प्रकाशन की योजना है।
दोनों पीयर एडूकेटरों ने स्वास्थ्य-प्रदर्शनी में अपने आर्ट-क्राफ्ट को प्रदर्शित किया। एक आर्ट-क्राफ्ट पर्यावरण-संरक्षण से और दूसरा एड्स- नियंत्रण से संबंधित है।
*पूर्व में भी हुआ था प्रशिक्षण*
मालूम हो कि इसके पूर्व मार्च 2021 में सभी नोडल पदाधिकारियों और पीयर एडूकेटरों को एक ट्रेनिंग प्रोग्राम में सेहत केंद्र के संचालन से संबंधित आवश्यक जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया था।
उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए रिफ्रेशर ट्रेनिंग एवं समीक्षा बैठक आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में वरिष्ठ आईएएस केशवेन्द्र कुमार ने कहा कि प्रायः हम सेहत के बारे में तब सोचते हैं, जब हम बीमार पडते हैं। लेकिन हमें शुरू से ही सेहत पर ध्यान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि समुचित बुनियादी सेहत सुविधाएँ हम सबों का अधिकार है। सरकार सेहत पर जो खर्च करती है, वह चैरिटी नहीं, बल्कि यह जनता का अधिकार है। अतः सेहत के मुद्दों पर सामुदायिक प्रतिभागिता बढ़ाएँ।
बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ. सज्जाद अहमद ने कहा कि युवाओं को स्वास्थ्य दूत बनाना है।
कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को पौधा एवं आर्ट-क्राफ्ट भेंट किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया गया।
इस अवसर पर समिति के सहायक निदेशक (युवा) सह सेहत केंद्र के राज्य नोडल पदाधिकारी आलोक कुमार सिंह, एन के गुप्ता, पीपुल्स फाऊँडेशन ऑफ इंडिया के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी ऋषु प्रकाश, गंगा देवी महिला महाविद्यालय, पटना की प्रधानाचार्य डाॅ. मणिबाला, जीडी वीमेंस काॅलेज, पटना की नोडल पदाधिकारी डाॅ. हीना रानी, बलराम कुमार, रोहित झा, सोनाली, निलांशु आदि उपस्थित थे।