*न्यू इंडिया कैंपैन को लेकर जागरूकता कार्यक्रम* पुस्तिका का लोकार्पण
—-
भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर संचालित हो रहे न्यू इंडिया कैंपेन युवाओं को केंद्र में रखकर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कराना है।
यह बात सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान ने कही। वे सोमवार को न्यू इंडिया@75 कैंपेन के द्वितीय चरण के संदर्भ में आयोजित जागरूकता अभियान की अध्यक्षता कर रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में किया गया।
उन्होंने कहा कि युवा समाज एवं राष्ट्र के आधार स्तंभ हैं। युवाओं के ऊपर ही हमारा भविष्य निर्भर है। युवा स्वस्थ होंगे, तो परिवार, समाज एवं राष्ट्र भी स्वस्थ्य होगा।
*उद्घाटन मंगलवार को*
जिला नोडल पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन के द्वितीय चरण का उद्घाटन मंगलवार को भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार के होगा। इसके बाद 20 अक्टूबर तक एड्स जागरूकता को लेकर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता होगी।
*मिलेगा कई पुरस्कार*
के. पी. काॅलेज, मुरलीगंज के नोडल पदाधिकारी डाॅ. अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि न्यू इंडिया कैंपेन तीन चरणों में आयोजित है। अलग-अलग चरण में उद्घाटन समारोह में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को पुरस्कार दिया जाएगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाले नोडल पदाधिकारियों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों को
भी पुरस्कार मिलेगा।
इस अवसर पर क्रीड़ा परिषद् के उपसचिव डाॅ. शंकर कुमार मिश्र ने न्यू इंडिया कैंपेन में मधेपुरा जिले की महती भागीदारी है। उन्होंने सभी युवाओं से अपील की कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य चरनात्मक गतिविधियों में भी भाग लें।
*पुस्तिका वितरण*
कार्यक्रम के दौरान बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रकाशित पुस्तिका जानकारी का खजाना का लोकार्पण एवं वितरण किया गया। इस पुस्तिका में विभिन्न बीमारियों के कारण एवं उससे बचाव के उपायों को बिन्दुवार समझाया गया है। चित्रों के माध्यम से जानकारी दी गई है।इसमें विशेष रूप से एड्स, टीबी, मलेरिया, स्वाइन फ्लू आदि से बचाव के उपाय भी बताए गए हैं।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के डाॅ. राजकुमार रजक, सोनू भारती, सुनील कुमार, राजा कुमार, सुमन कुमार, सुनील कुमार राम, गुरूदेव कुमार, कुंदन कुमार, भवेश कुमार, शतीश कुमार हेम्ब्रम, प्रभाकर कुमार, संगीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, बिरजू कुमार, विकास कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।