सी.बी.सी.एस. स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) परीक्षा-2023 में वैसे परीक्षार्थी जो सैद्धान्तिक पत्रों की परीक्षा में सम्मिलित हुए और आंतरिक परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो सके थे उनका विशेष आंतरिक (CIA) परीक्षा दिनांक 08.07.2024 से 10.07.2024 तक अपने-अपने महाविद्यालय में आयोजित होगी। सभी प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि विशेष आंतरिक (CIA) परीक्षा का अंक दिनांक: 11.07.2024 तक विश्वविद्यालय पोर्टल पर ऑनलाईन के माध्यम से अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही उक्त विशेष आंतरिक परीक्षा की अपलोड की गई अंक-पत्रक की एक प्रति दिनांक 12.07.2024 तक अनिवार्य रूप से अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में उपलब्ध करायेंगे। उक्त तिथि के उपरांत ऑनलाईन या ऑफलाईन अंक-पत्रक स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कृपया इसे अत्यावश्यक समझा जाय।