उपाध्याय के दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार संपन्न
भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्त्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दर्शन पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी दिनाँक 11-12 जनवरी 2025 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा में आयोजित की गई।
उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद, मंत्री एवं एकात्म मानवदर्शन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के अध्यक्ष डॉ. महेश चंद्र शर्मा ने कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद में एकात्मकता का अर्थ है कि जो खंडित न हो यानी कि जो भी ब्रह्मांड के तत्त्व हैं वे सभी तत्त्व मानव में समाहित हैं।
भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली के माननीय सदस्य-सचिव, प्रो. सच्चिदानंद मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहाकी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अनुसार सभी मानवों में एक ही आत्मा विद्यमान है क्योंकि मानव न सिर्फ व्यक्ति है और न ही सिर्फ समाज, बल्कि वह एक समग्र मानव है जिसमें सभी तत्त्व समाहित हैं।
