Search
Close this search box.

Gandhi के सपनों का भारत और युवा वर्ग विषयक परिचर्चा 2 अक्टूबर, 2021 को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का 152वाँ जन्मोत्सव समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस अवसर पर पूर्वाह्न ग्यारह बजे विश्वविद्यालय परिसर स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। साथ ही गाँधी के सपनों का भारत और युवा वर्ग विषयक परिचर्चा का आयोजन भी किया जाएगा। समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि परिचर्चा की अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आर. के. पी. रमण करेंगे। मुख्य अतिथि प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह होंगी। इसमें भाग लेने हेतु सभी पदाधिकारियों, शिक्षकों, शोधार्थियों एवं कर्मचारियों को आमंत्रित किया गया है।

READ MORE