Search
Close this search box.

BNMU स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन एक सितंबर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् शैक्षणिक केंद्र, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) द्वारा स्वाधीनता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 01. 09. 2021 समय दोपहर 12:30 बजे से रखा गया है।

स्वागत उदबोधन प्रो. सच्चिदानंद मिश्र, सदस्य सचिव,भा. दा. अ. परिषद् और विषय प्रवर्तन डॉ. पूजा व्यास, निदेशक, शैक्षणिक/निदेशक शोध और योजना, भा. दा. अ. परिषद् के द्वारा किया जाएगा। मुख्य वक्ता मान्यवर डॉ. बालमुकुंद पांडेय, संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली है।

कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि मान्यवर श्री संजय मिश्र, सह संगठन सचिव, अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना, नई दिल्ली है। अध्यक्षीय उद्धबोधन, प्रो. आर. सी. सिन्हा, अध्यक्ष, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली है। धन्यवाद डॉ. जयशंकर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, शैक्षणिक केंद्र लखनऊ के द्वारा किया जाएगा हैं।

विषय-“स्वाधीनता का अमृत महोत्सव : एक विमर्श”।

आप इस व्याख्यान में सादर आमंत्रित हैं।
निवेदक-डॉ. जयशंकर सिंह, वरिष्ठ सलाहकार, भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद् शैक्षणिक केंद्र, लखनऊ।

नोट- यह कार्यक्रम ऑनलाइन/ऑफ़लाइन होगा।

गूगल मिट लिंक-
https://meet.google.com/jax-wwxg-eor
यूट्यूब लिंक-

READ MORE