Search
Close this search box.

BNMU शोध-पत्रिका समिति की बैठक 10 सितंबर को

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*शोध-पत्रिका समिति की बैठक*

भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा से आईएसएसएन युक्त त्रैमासिक शोध-पत्रिका के प्रकाशन के संबंध में अग्रेतर कार्रवाई हेतु गठित समिति की बैठक शुक्रवार को अ. 2 : 30 बजे से समिति की अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रोफेसर डाॅ. आभा सिंह की अध्यक्षता में प्रति कुलपति कार्यालय कक्ष में होगी।

समिति के सचिव सह जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि इस बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा होगी। इनमें गत बैठक में लिए गए निर्णय के संपुष्टि पर विचार किया जाएगा। साथ ही शोध-पत्रिका के संपादक मंडल एवं परामर्श मंडल के चयन विचार जाएगा।
साथ ही शोध-पत्रिका को आईएसएसएन दिलाने एवं इसे यूजीसी केयर लिस्ट में शामिल कराने पर भी विचार किया गया। इसके अलावा शोध-पत्रिका की सदस्यता, इसके कोष, इसका एक अलग एकाउंट खोलने एवं इसके कार्यालय की व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होगी।

बैठक में शामिल होने के लिए समिति के सभी सदस्यों को कुलसचिव प्रोफेसर डाॅ. मिहिर कुमार ठाकुर के माध्यम से पत्र भेजा जा चुका है। सदस्यों में विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. अशोक कुमार यादव, मानविकी संकायाध्यक्ष डाॅ. उषा सिन्हा, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डाॅ. राजकुमार सिंह, वाणिज्य संकायाध्यक्ष डाॅ. लम्बोदर झा, निदेशक (आईक्यूएसी) डाॅ. मोहित कुमार घोष,  निदेशक(शै.) डाॅ. एम. आई. रहमान एवं उप कुलसचिव (शै.) डाॅ. सुधांशु शेखर के नाम शामिल हैं।

READ MORE