मंडल मसीहा B. P. MANDAL साहेब के जन्मदिवस पर T. P. काॅलेज, मधेपुरा में “सृजन दर्पण” के सौजन्य से पौधरोपण किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी.यादव, कुलानुशासक डाॅ. बी. एन. विवेका, सिंडिकेट सदस्य डॉ. जवाहर पासवान, हिन्दी विभागाध्यक्ष डाॅ. वीणा कुमारी, संस्कृत विभागाध्यक्ष खुशबू शुक्ला, सहायक प्रोफेसर डाॅ. प्रकृति राय, सृजन दर्पण के विकास कुमार आदि उपस्थित थे।