*बीएनएमयू : प्रेरणा-सत्र का आयोजन*
बिहार सरकार द्वारा वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सभी विद्यार्थी इसका अधिकाधिक लाभ लें और जीवन में सफलता प्राप्त करें।
यह बात मधेपुरा जिला कल्याण पदाधिकारी रामकृपाल प्रसाद ने कही। वे शुक्रवार को मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन एवं उत्प्रेरण केंद्र प्रेरणा-सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा बीएनएमयू में मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन केंद्र की शुरुआत की गई है। केंद्र में विद्यार्थियों को इनईटी, जीएटीई, जेआरएफ, पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण (कोचिंग) की व्यवस्था है। इससे विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैरियर बनाने में मदद मिलेगी।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं ज्ञान एवं कौशल अर्जित करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अपने शिक्षकों की क्षमताओं का समुचित सदुपयोग करें। जो विद्यार्थी जितना अधिक मेहनत करेंगे, उनको उतना अधिक फल मिलेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्र में सीटों की संख्या सीमित है। इसलिए जो भी छात्र नामांकित हुए हैं, वे सौभाग्यशाली हैं। उनकी जिम्मेदारी है कि वे नियमित रूप से कक्षा आएं और यहां उपलब्ध सुविधाओं का समुचित लाभ उठाएं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में बोलते हुए नवनियुक्त अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी शिल्पी कुमारी ने कहा कि यदि लक्ष्य के प्रति समर्पण हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद सफलता प्राप्त की जा सकती है। यदि कोई व्यक्ति सचमुच अभिप्रेरित है और कठिन परिश्रम करने को तैयार है, तो उसको लक्ष्य प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व डीएसडब्ल्यू प्रो. राजकुमार सिंह कहा कि जीवन में सफल होने के लिए प्रेरणा एवं अनुशासन की जरूरत होती है। यदि प्रेरणा नहीं हो, तो व्यक्ति ज्यादा दिनों तक कार्य नहीं कर सकता है। इसके साथ ही यदि अनुशासन नहीं हो, तो प्रेरणा ज्यादा दिनों तक नहीं टिकती है।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के सौजन्य से इस केंद्र में विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन मिल रहा है। सभी विद्यार्थी पूरे लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करें और केंद्र में मौजूद सुविधाओं का अधिकाधिक लाभ उठाएं। यदि आप सफल होंगे, तो वह दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।
अतिथियों का स्वागत करते हुए केंद्र निदेशक डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि केंद्र में 60-60 का दो दो बैच संचालित किया जा रहा है। इसमें विषय के विद्वान शिक्षकों द्वारा कक्षाओं का संचालन होता है। इसमें मुख्य रूप से बीपीएससी बैच के शिक्षकों की सेवा ली जा रही है। इसके अलावा कई वरिष्ठ शिक्षकों का भी मार्गदर्शन प्राप्त है।
इसके पूर्व अतिथियों का अंगवस्त्रम्, डायरी एवं कलम देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे का परिचय प्राप्त किया। सभी विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई कि वे नियमित रूप से कक्षा में आएंगे और पूरी ईमानदारी से तैयारी करेंगे। कार्यक्रम के आयोजन में सौरभ कुमार चौहान, अभिषेक कुमार, संतोष कुमार एवं राजेश कुमार ने सहयोग किया।
इस अवसर पर ममता कुमारी, पूजा कुमारी, ज्योति कुमारी, सुधा कुमारी, दीपा कुमारी, प्रेरणा भारती, जयमाला कुमारी, महिमा कुमारी, राजा रोशन, जितेंद्र कुमार, राहुल कुमार, निरंजन कुमार, लालटु कुमार, ब्यूटी कुमारी, सरिता कुमारी, बिंदु कुमारी, याशिता कुमारी, निशा भारती, रूबी कुमारी आदि उपस्थित थे।