*फिट इंडिया फ्रीडम रन 25 सितंबर को*
आजादी के अमृत महोत्सव-इंडिया@75 के अंतर्गत मधेपुरा जिले में 25 सितंबर को फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया जाएगा।
एनएसएस समन्वयक डाॅ. अभय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में भागीदारी हेतु सभी महाविद्यालयों को पत्र भेजा गया है।
जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इस हेतु शीघ्र ही महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव की अध्यक्षता में एक कमिटी का गठन किया जाएगा। इसमें एनएसएस की तीनों इकाइयों के कार्यक्रम पदाधिकारियों के अलावा एनसीसी पदाधिकारी से भी सहयोग लिया जाएगा।