जगमगा रहा है विश्वविद्यालय
—
सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता महामना भूपेन्द्र नारायण मंडल की 121 वां जन्मोत्सव को लेकर 22 जनवरी से 1 फरवरी तक लगातार भूपेंद्र प्रतिमा स्थल, विश्वविद्यालय के मुख्यद्वार और अन्य महत्वपूर्ण जगहों पर लाइटिंग किया गया है। पूरा परिसर लाइटिंग से जगमगा रहा है। रविवार को उपकुलसचिव (स्थापना) एवं नवनियुक्त परिसंपदा पदाधिकारी डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने परिसर का निरीक्षण किया।