Search
Close this search box.

BNMU एनसीसी नामांकन परीक्षा में शामिल हुए 125 विद्यार्थी, 70 का होगा चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में एनसीसी नामांकन परीक्षा में शामिल हुए 125 विद्यार्थी, 70 का होगा चयन

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में शनिवार को एनसीसी में नामांकन के लिए लिखित तथा शारीरिक परीक्षा संपन्न हुई। इसमें कुल 125 विद्यार्थी सम्मलित हुए, जिनमें से 70 का चयन किया जाएगा।

एनसीसी पदाधिकारी लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने बताया कि सबसे पहले सभी विद्यार्थियों को 25-25 ग्रुप में 5 सेक्शन में बाँटा गया और सबों को चेस्ट नंबर दिया गया। तदुपरांत चयन प्रक्रिया शुरू हुई। परीक्षा कुल 100 अंक की हुई। इसमें एक घंटे लिखित परीक्षा 50 अंक की थी। लिखित परीक्षा लेने का मुख्य उद्देश्य यह था कि एनसीसी में मेधावी विद्यार्थी नामांकन लेना जिससे की उन्हें सेना में सिपाही के अलावा ऑफिसर रैंक के लिए तैयार किया जा सके।

लिखित परीक्षा के बाद तदुपरांत 50 अंकों की शारीरिक परीक्षा हुई।सभी विद्यार्थियों का हवलदार जितेंद्र द्वारा हाइट लिया गया और सूबेदार परमिंदर सिंह द्वारा मेडिकल परीक्षण किया गया। मेडिकल में अनफिट पाए जाने विद्यार्थियों को चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया।

विद्यार्थियों का बी. एन. मंडल स्टेडियम में दौड़ लिया गया। उसके बाद सभी बच्चे को पुश अप कराया गया। अत्यधिक गर्मी के कारण सीट अप को छोड़ दिया गया। सभी बच्चे को उनकी क्षमता के अनुसार उन्हें दौड़ तथा पुश अप में नंबर दिया गया। लिखित तथा शारीरिक परीक्षा के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा।

ले. कुमार ने बताया कि इस परीक्षा का रिजल्ट रविवार की शाम तक घोषित किया जाएगा। सभी चुने हुए विद्यार्थियों को एनसीसी कार्यालय में आकर सोमवार को अपना नामांकन करना होगा। इसके लिए 6 फोटो, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ब्लड ग्रुप, नामांकन रसीद, वर्ग 10 वीं का अंकपत्र लाना अनिवार्य था।

मालूम हो कि पूरी चयन प्रक्रिया कमांडिंग ऑफिसर देवाशीष सिंह के निदेशानुसार संपन्न हुई।

इसमें एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार, सूबेदार परमिंदर तथा हवलदार जितेंद्र ने विशेष भूमिका निभाई।

साथ ही व्यवस्था बनाए रखने में सीनियर कैडेट्स एसयूओ हिमांशु, यूओ अनु, रिम्मी, प्रकाश, सार्जेंट कुंदन, सत्यम के साथ कुल 20 कैडेट्स और पूर्व कैडेट्स सौरभ (आर्मी), अभिषेक, रंजीत एवं सूरज प्रताप आदि ने सहयोग किया।

महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव ने आशा व्यक्त की है कि एनसीसी के सभी विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र में अपना योगदान देंगे। साथ ही महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय का नाम रौशन करेंगे।

इस अवसर पर अर्थपाल डाॅ. ए. के. मल्लिक, गणित विभागाध्यक्ष डाॅ. एम. एस. पाठक, उर्दू विभागाध्यक्ष डाॅ. एम. आलम, हिंदी विभागाध्यक्ष डाॅ. वीणा कुमारी, सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ. सुधांशु शेखर, एनसीसी पदाधिकारी ले. गुड्डू कुमार, डाॅ. विजया कुमारी, डाॅ. रोहिणी कुमारी, डाॅ. प्रकृति कुमारी, डाॅ. यास्मीन रशीदी आदि उपस्थित थे।

 

READ MORE