Search
Close this search box.

BNMU आवश्यक सूचना : ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) में नामांकन के लिए 2 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) में नामांकन के लिए 2 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसके लिए कलर पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, दसवीं एवं बारहवीं का अंकपत्र एवं अन्य कागजात लगाना आवश्यक है। एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने बताया कि 4 सितंबर को (शनिवार) को प्रातः 8 बजे जाँच परीक्षा होगी।

आवश्यक सूचना

NCC ADMISSION-2021
महाविद्यालय के वर्ग XI, XII तथा Degree Part – 1 के सभी NCC में नामांकन के लिए इच्छुक विधार्थीयो को सूचित किया जाता है कि एनसीसी में भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 2 सितंबर 2021 है। आप एनसीसी ऑफिस में आकर प्रातः 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक फॉर्म भर सकते है।
इसके लिए जरूरी कागजात निम्नलिखित है
1. कलर पासपोर्ट साइज फोटो

2. आधार कार्ड

3. Marksheet of X

4. बैंक पासबुक

5. ब्लड ग्रुप सर्टिफिकेट

6. पासपोर्ट फोटो 2 Pcs

अन्य कागजात :                                        1. NCC A Certificate

2. Sports certificate

3. Ward of service/ Ex Service person

आवश्यक जानकारी के लिए संपर्क करें-
1. Kundan Kumar (6207090681)

2. Satyam Kumar (7488733407)

• लिखित तथा शारीरिक जाँच परीक्षा 4 Sep 2021 (शनिवार) को प्रातः 8 बजे होगी

READ MORE