अधिषद् का अधिवेशन 19 मार्च को
—
भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की अधिषद् (सीनेट) का सामान्य वार्षिक अधिवेशन 19 मार्च, 2024 (मंगलवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्रेक्षागृह में आहूत है। उपकुलसचिव (स्थापना) डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि अधिवेशन के बावत कुलपति प्रो. बी. एस. झा के आदेशानुसार कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है। सभी सदस्यों को आमंत्रण प्रेषित कर दिया गया है और उनसे 7 मार्च तक प्रश्न आमंत्रित किया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक की प्रस्तावित कार्यसूची में कुलपति महोदय द्वारा स्वागत भाषण एवं प्रगति प्रतिवेदन, राज्यपाल-सह-कुलाधिपति महोदय द्वारा अध्यक्षीय अभिभाषण एवं अध्यक्षीय अभिभाषण पर मा. सदस्यों द्वारा चर्चा प्रमुख है।
तदुपरांत अधिषद् की गत बैठक दिनांक 17.02.2023 की कार्यवाही की सम्पुष्टि पर विचार और गत अधिषद् की बैठक दिनांक 17.02.2023 में लिए गए निर्णय के अनुपालन प्रतिवेदन के अनुमोदन पर विचार किया जाना है। इसके अलावा विश्वविद्यालय के वार्षिक प्रतिवेदन 2022-23 के अनुमोदन पर विचार, वित्तीय वर्ष 2022-23 के वास्तविक आय-व्यय लेखा प्रतिवेदन के अनुमोदन पर विचार, वितीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक बजट के अनुमोदन पर विचार तथा गत अधिषद् की वार्षिक बैठक दिनांक 17.02.2023 के पश्चात सम्पन्न विभिन्न प्राधिकारों/निकायों/समितियों के कार्यवृत के अनुमोदन पर विचार शामिल है। साथ ही विभिन्न महाविद्यालयों के संबंधन, नवसंबंधन, दीघीकरण, पद सृजन के अनुमोदन पर विचार। माननीय अधिषद् सदस्यों से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर का अनुमोदन पर विचार किया जाएगा और दिवंगत शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों की आत्मा की शांति हेतु शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।