Saturday, July 27bnmusamvad@gmail.com, 9934629245

Bihar 6th Edition of the Bodh Gaya Global Dialogues, 2024 के उद्घाटन

बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में आयोजित 6th Edition of the Bodh Gaya Global Dialogues, 2024 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि आज विश्व को करुणा और अहिंसा की सर्वाधिक आवश्यकता है। भगवान बुद्ध ने बताया कि जीवन का लक्ष्य दुःख से मुक्ति पाना है। उनके विचार विश्वव्यापी और सब के लिए कल्याणकारी हैं।

उन्होंने कहा कि बौद्ध, जैन आदि अनेक धर्मों और पंथों के विचार हमारे सनातन विचार से ही उद्भूत हैं और इस संबंध में हमें एकीकृत दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है। भगवान बुद्ध के विचार हमारी सनातन परंपरा के विचार हैं। इस परंपरा को बनाए रखने की जरूरत है।