बिहार के माननीय राज्यपाल श्री राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने महाबोधि सांस्कृतिक केन्द्र, बोधगया में आयोजित राज्य निर्वाचन आयुक्तों के 30वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मतदान से जुड़े अधिकारियों को प्रयास करना चाहिए कि मतदाता उनपर पूर्ण विश्वास कर सकें। मतदाताओं को विश्वास होना चाहिए कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न होगा। इससे मतदान का प्रतिशत भी बढ़ेगा। मतदाताओं को मतदान करने में सहूलियत होनी चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि बिहार द्वारा स्थानीय निकायों के चुनावों के लिए किये गये नवीन प्रयोगों को अन्य राज्यों को भी अपनाना चाहिए।