*अध्ययन केंद्र का शुभारंभ मंगलवार को
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में 2 नवंबर, 2021 (मंगलवार) को नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू), पटना के अध्ययन केंद्र का शुभारंभ होने जा रहा है। इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. घनश्याम राय की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डाॅ. के. पी. यादव, संचालन सिंडिकेट सदस्य डाॅ. जवाहर पासवान और धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क पदाधिकारी डाॅ. सुधांशु शेखर करेंगे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि महाविद्यालय में पहले से ही इग्नू का अध्ययन केंद्र संचालित हो रहा है। आगे एनओयू के अध्ययन केंद्र के शुभारंभ होने से स्थानीय विद्यार्थियों को अधिकाधिक अवसर मिल सकेगा। इस केंद्र के लिए महावीर द्वार के बगल वाले बिल्डिंग को चिह्नित किया गया है।