बीएनएमयू के पांच पीजी विभागों में नये एचओडी
——
डॉ. संजय परमार, मधेपुरा
मैथिली विभाग के अध्यक्ष बीएनएमवी कॉलेज में मैथिली विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार सिंह, हिन्दी में आरएम कॉलेज सहरसा के डॉ. बीएम जायसवाल, पीएमआईआर विभागाध्यक्ष एसएनएसआरकेएस कॉलेज की शांता सिंह, भूगोल में एसएनएसआरकेएस कॉलेज सहरसा के डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह और दर्शनशास्त्र में टीपी कॉलेज के डॉ. सुधांशु शेखर शामिल हैं।
शनिवार को बीएनएमवी कॉलेज, मधेपुरा में मैथिली के विभागाध्यक्ष डॉ. किशोर कुमार सिंह ने योगदान दिया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. मिहिर कुमार ठाकुर, विकास पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार अद्री, डॉ. अरविंद कुमार सिंह, डॉ. मिथिलेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ.शशिभूषण, उपकुलसचिव डॉ. दीनानाथ मेहता, डॉ. सुधांशु शेखर, सीनेटररंजन यादव थे। योगदान के बाद किशोर कुमार सिंह ने नॉर्थ कैंपस में अपने विभाग गये। वहां छात्रों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि मैथिली विभाग यहां नया है। इसे सजाने संवारने में पूरी क्षमता का उपयोग करेंगे।