हरिहर साहा कॉलेज में मनायी बीएन मंडल जयंती
हरिहर साहा महाविद्यालय उदाकिशुनगंज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त तत्वावधान में भूपेंद्र नारायण मंडल की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम में स्वागत भाषण में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ सुमन कुमार झा ने दिया. कार्यक्रम में प्रधानाचार्य प्रज्ञा प्रसाद कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल समाजवाद के प्रतीक थे. उनका व्यक्तित्व और कथन समाजवादी विचारधारा की राजनीति करने वाले राजनेताओं के लिए प्रेरणा के स्रोत है. उन्होंने कहा कि आज के वैश्विक युग में इस पिछड़े क्षेत्र को संसार से जोड़ने की आवश्यकता है. प्राचार्य ने कहा कि पीएम उषा फंड से
महाविद्यालय का निर्माण होने जा रहा है इसके लिए सात फरवरी को भूमि पूजन किया जायेगा. अर्थपाल और इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो अरुण कुमार महतो ने भूपेंद्र नारायण मंडल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनका जन्म मधेपुरा के रानी पट्टी में हुआ था. वह महान स्वतंत्रता संग्रामी थे. मंच संचालन कर रहे प्रो सरवर मेहदी ने कार्यक्रम पदाधिकारी सह उर्दू विभागाध्यक्ष ने कहा कि आज का संगोष्ठी का विषय समाजवाद और सामाजिक चुनौतियां प्रासंगिक है. प्रशाखा पदाधिकारी डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि मधेपुरा कचहरी से जैक यूनियन का झंडा उतार कर भारतीय झंडा लहराने वाले भूपेंद्र बाबू पहले छात्र थे. ।
मुख्य अतिथि डॉ विनय कुमार चौधरी पूर्व संकायाध्यक्ष मानविकी बीएनएमयू ने अपने वक्तव्य में कहा हम समाजवाद के आईने में दोहरा जीवन जी रहे हैं. एक तरफ हम समाजवाद की बातें करते हैं तथा दूसरी तरफ निजी और व्यक्तिगत लाभ की चीजों को बढ़ावा भी दे रहे हैं. मौके पर डॉ अमोल राय और डॉ विनय कुमार चौधरी ने अपनी लिखित पुस्तक भी भेंट की. कार्यक्रम में प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार पासवान, पूर्व प्रमुख विकास चंद्र यादव, पूर्व मुखिया अब्दुल अहद, पैक्स अध्यक्ष तुषार, श्रीकांत सिंह पूर्व पैक्स अध्यक्ष, कमलेश्वरी मेहता, डॉ विश्वजीत प्रकाश, प्रो नागेश्वर दास, डॉ सुधा कुमारी, डॉ अरुण कुमार साह, डॉ दीपेश कुमार आदि मौजूद थे.