सोसाइटी फॉर एडवांसमेंट ऑफ़ बायोलॉजिकल साइंस के आठवीं अंतर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए बीएनएमयू कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने 2026 में उक्त सोसाइटी का दसवां अंतरराष्ट्रीय साइंस कॉन्फ्रेंस बीएनएमयू में आयोजित करने की घोषणा की और इसमें देश-विदेशो से आ ए विद्वानों शिक्षकों को आमंत्रित भी किया। कार्यक्रम के संयोजक की भूमिका विश्वविद्यालय जंतु विज्ञान विभाग, बीएनएमयू, मधेपुरा के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर नरेंद्र श्रीवास्तव को दी गई है।
Author: Bnmu Samvad
Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India