*साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान*
ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में साइबर अपराध के खिलाफ प्रभात खबर का जन आंदोलन अभियान के अंतर्गत बुधवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सह मुख्य वक्ता साइबर क्राइम थाना के इंस्पेक्टर महबूब आलम ने इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को विभिन्न साइबर अपराधियों यथा- हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट, बाल पोर्नोग्राफी, पासवर्ड, ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी, साइबर स्टॉकिंग, फिरौती, फिशिंग आदि की जानकारी दी गई और इनसे बचने के उपायों पर भी प्रकाश डाला गया।
साइबर क्राइम से बचने के लिए ठोस कानून जरूरी
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि साइबर क्राइम का जाल आज गांव से लेकर शहर तक हर जगह फैल चुका है। इससे जुड़े अटराधी सभी वर्ग के लोगों को अपनी गिरफ्त में लेने की कोशिशों में लगे रहते हैं। इससे बचने के लिए ठोस कानून बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम के हमले के समय हमें धैर्य से काम लेना चाहिए और जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेना चाहिए। इस संदर्भ में उन्होंने अपना स्वयं के साथ-साथ अपनी महाविद्यालय के एक सरकार कमी के साथ हुई घटना का भी जिक्र किया। दोनों मामलों में मानसिक दृढ़ता के कारण अपराधियों की साजिश नाकाम रही।
स्वयं साइबर क्राइम से बचें और दूसरों को भी बचाएं
कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में डिजिटल दुनिया की बड़ी भूमिका है और साइबर क्राइम इसकी राह का रोड़ा बनकर सामने आया है। अतः सरकार के साथ-साथ हमारी भी यह जिम्मेदारी है कि हम स्वयं साइबर क्राइम से बचें और दूसरों को भी बचाएं।
उन्होंने कहा कि भारतीय दर्शन में लोभ एवं भय को मानव जीवन का शत्रु माना गया है। हमारे ग्रंथों में लोभ को पाप का बताया है और डरा हुआ व्यक्ति मृतक के समान माना गया है। इसी दोनों शत्रु के प्रभाव में आकर हम साइबर क्राइम की चपेट में आ जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि हम अपने मन को वश में रखें और उसे दृढ़ बनाएं।
इसके पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्मृति चिन्ह एवं पुष्प कुछ देकर सम्मान किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वल कर विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. मनोज कुमार ठाकुर, बीएड विभागाध्यक्ष डॉ. जावेद अहमद, लेखपाल डॉ. अशोक कुमार अकेला सहित कई शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में स्वागत वक्तव्य ब्यूरो प्रभारी कुमार आशीष ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन वरीय संवाददाता चंदन कुमार ने की। कार्यक्रम के आयोजन में विश्वविद्यालय संवाददाता अमित कुमार अंशु एवं संवाददाता राजकुमार ने सहयोग किया।
इस अवसर पर शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान, सौरभ यादव, अंकित आनंद, नवनीत सम्राट, पारसमाणि कुमारी, राजाराम कुमार, निरंजन कुमार, अमित कुमार, सावित्री कुमारी, रंजना कुमारी, ज्योति कुमारी, सेनु कुमारी, कोमल कुमारी, अमित कुमार, जय कृष्ण कुमार, नैना प्रिया, अंशु कुमारी, राहुल कुमार, आरती कुमारी, आनंद कुमार, ममता कुमारी, रतन कुमारी, नूतन कुमारी, अभिलाषा कुमारी, प्रीति कुमारी, विद्यासागर, गुड़िया कुमारी, जूही कुमारी, गुरुदेव कुमार, गोलू कुमार, पूजा कुमारी, गीता कुमारी, रोजी कुमारी, रूप रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, पुजा कुमारी, प्रीति कुमारी, प्रीतम कुमारी, आरती कुमारी, बबली कुमारी, अलेखा कुमारी, विशाखा कुमारी, रिया राज, अंजली कुमारी, ज्योति कुमारी, समीक्षा कुमारी, सवीन कुमार आदि आदि उपस्थित थे।