SUBSCRIBE NOW

FOLLOW US

Search
Close this search box.

*सांस्कृतिक संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन*

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

*सांस्कृतिक संध्या एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन*

——-

कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए टी. पी. कॉलेज, मधेपुरा में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ (सांस्कृतिक संध्या) का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओं के कलाकारों ने एकल गीत, समूह गीत एवं नृत्य आदि की प्रस्तुति दी।

*प्रांगण एवं कला संगम का जलवा*

 

कार्यक्रम में प्रांगण एवं कला संगम के कलाकारों का जलवा रहा। अध्यक्ष दिलखुश कुमार के नेतृत्व में प्रांगण रंगमंच के कलाकारों ने देशभक्ति नृत्य‌ एवं भक्ति नृत्य बम-बम भोले की अत्यंत सुंदर प्रस्तुति दी। इसमें रुचि यादव,पंखुड़ी यादव, अन्वी कुमारी, रोशनी कुमारी, आशी रोशन, परी कुमारी, श्रेया कुमारी, काव्यांश राज, साक्षी कुमारी आदि ने भाग लिया। कला संगम के कलाकारों ने शिव नृत्य महाकाल की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को भक्ति मय कर दिया। इसमें किशन कुमार, रितिका राज, सयोल पोल, गंगा गोस्वामी के नाम शामिल थे। नृत्यशाला के कलाकारों ने देशभक्ति नृत्य ‘देश रंगीला’ की सुंदर प्रस्तुति दी। कल्पना एवं अलका ने बिहार के प्रसिद्ध लोकनृत्य जट-जटिन की प्रस्तुति से सबों का दिल जीत लिया। प्रेमलता कुमारी ने देशभक्ति नृत्य की प्रस्तुति दी।

*देशभक्ति गीत पर झूमते रहे दर्शक एवं श्रोता*

कार्यक्रम में मौजूद दर्शक एवं श्रोता देर रात्रि तक देशभक्ति गीत पर झूमते रहे। युवा गायक रौशन कुमार ने जहां डाल-डाल पर देशभक्ति गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। जूनियर खेसारी लाल के द्वारा भी बहुत ही सुन्दर देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई। चर्चित गायिका शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल ने देशभक्ति गीत ‘इस देश को हिंदू न मुसलमान चाहिए’ की बेहतरीन प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कर दिया। विद्या ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगों’ की भावपूर्ण प्रस्तुति दी।

 

इस अवसर पर डॉ. बी. एन. विवेका के द्वारा स्वरचित कविता का काव्य-पाठ किया गया।

*सम्मानित किए गए कलाकार*

 

सांस्कृतिक संध्या के अंत में कलाकारों को प्रतीक चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन शिक्षिका शशिप्रभा जायसवाल एवं राजू सनातन ने किया।

इस अवसर पर समाजसेवी-साहित्यकार प्रो. भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, प्रो. ललन प्रसाद अद्री, प्रज्ञा प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार पोद्दार, डॉ. सिद्धेश्वर काश्यप, डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, डॉ. शंकर कुमार मिश्र, दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री नीतीश पटेल, उतर बिहार प्रांत मंत्री अभिषेक यादव, नगर अध्यक्ष सुधांशु शेखर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, समीक्षा यदुवंशी, अमोद आनंद, नीतीश सिंह यादव, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद, राजू सनातन, अंशु कुमार,अजय कुमार, मनीष कुमार, काश्यप कुमार आदि उपस्थित थे।

Bnmu Samvad
Author: Bnmu Samvad

Dr. Sudhanshu Shekhar, Bhupendra Narayan Mandal University, Laloonagar, Madhepura-852113 (Bihar), India

READ MORE