समरसता सहभोज में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ
—–++++++-
76 वाँ गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज 26 जनवरी, 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यालय (विद्यार्थी भवन) परिसर में झण्डोत्तोलनोपरांत आयोजित समरसता सहभोज में शामिल होने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
केसरिया बुंदिया के साथ शुद्ध सफेद दही एवं हरे-हरे धान से बने कतरनी चुड़ा के सम्मिलन से जो स्वादिष्ट एवं स्वास्थ्यवर्धक देशी व्यंजन तैयार हुआ वह अद्भुत था!
मेरे लिए यह खुशी की बात है कि मेरे नगर अध्यक्ष के कार्यकाल में आयोजित इस सहभोज में हमारे संगठन के लगभग चालीस पुरातन एवं नूतन कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही। इसमें विभाग प्रमुख प्रो. ललन प्रसाद अद्री, प्रांत कार्यसमिति सदस्य डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व कार्यकर्ता राहुल यादव, प्रांत शोध कार्य सहप्रमुख डॉ. रंजन यादव, प्रांत विश्वविद्यालय कार्य सहप्रमुख आमोद आनंद, प्रांत सहमंत्री समीक्षा यदुवंशी, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, नगर मंत्री अंकित आनंद एवं प्रांत कार्यसमिति सदस्य नीतीश सिंह यादव एवं मेघा कुमारी का नाम विशेष रूप से उल्लेखनीय है।
इस सहभोज का सुंदर संयोजन करने हेतु छोटे भाई विभाग संयोजक सौरभ यादव एवं सौरभ कुमार चौहान को विशेष रूप से बधाई एवं शुभकामनाएं।
-सुधांशु शेखर, नगर अध्यक्ष, अभाविप, मधेपुरा।